एमबीपीजी में दाखिले को आज अंतिम मौका
एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए अब तक जारी की गई सभी मेरिट और वेटिंग लिस्ट में नाम वाले छात्र-छात्राओं के पास दाखिला लेने का आज अंतिम मौका होगा।
कॉलेज प्रशासन ने ऐसे छात्रों को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक अपने दस्तावेज प्रवेश समितियों के समक्ष प्रस्तुत होकर सत्यापित करा लेने को कहा है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में अब तक 4841 छात्र-छात्राएं अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा चुके हैं।
