पिता ने बेटों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने तीन बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दी तहरीर में वार्ड नंबर 1 बदरीपुरा काठगोदाम निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। बेटा तिलक सिंह उर्फ डैनी, हेमंत सिंह उर्फ मोनू, राहुल सिंह उर्फ सन्नी उनके साथ मारपीट करते हैं। ये तीनों मकान में कब्जा जमाने की नीयत से कभी भी मार सकते हैं, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
