लगातार हो रही बारिश से मुरादाबाद के गली-मोहल्लों में भरा पानी

जनपद में पिछले 14 घण्टों से हो रही बारिश से मुरादाबाद शहर के गली-मोहल्लों में पानी भर गया है। जिससे आमजनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से तपमान में अधिकतम आठ डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। बारिश से जहां मौसम सुहावना हुआ है, वहीं किसानों ने राहत की सांस ली है।
जनपदवासियों का कहना है कि पिछले 20 दिनों से जिले में गर्मी और उमस से जनजीवन प्रभावित हो रहा था। सोमवार को दो से तीन घंटे की मामूली बारिश ने गर्मी से कुछ राहत पहुंचायी थी। लेकिन मंगलवार की रात्रि दस बजे से जो बारिश शुरू हुई है वो बुधवार दोपहर तक जारी है।
राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि मंगलवार रात्रि से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के बाद आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। गुरुवार को भी बारिश जारी रहेगी और शुक्रवार से मौसम खुलने का अनुमान है।
मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण और आवास विकास की कॉलोनी में दो से तीन फीट का पानी सड़कों पर भर गया है। इसी तरह रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, नवीन नगर, अवंतिका, देव बिहार, जिगर कॉलोनी, बुद्धि विहार सहित कई कालोनियों और मुगलपुरा, कटघर, तबेला स्ट्रीट, रेती स्ट्रीट, बाजार गंज, कंजरी सराय, जीएमडी रोड, गंज गुरहट्टी, बांग्ला गांव, लाइनपार, चंदननगर, डबल फाटक जयंतीपुर, कोठीवाल नगर, बुध बाजार, गांधीनगर, लाजपत नगर, वारसी नगर, मकबरा, इंदिरा चौक, असलतपुरा, चक्कर की मिलक, लालबाग सहित दर्जनों मोहल्ले में बारिश का पानी भर गया,जिससे सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया।
