प्रधानाध्यापिका पर अपशब्द कहने का लगा आरोप, छात्राओं की प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग
जिले में मंगलवार को प्रधानाध्यापिका द्वारा अपशब्द बोले जाने को लेकर छात्राओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर विरोध कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापिका की सर्विस समाप्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
विजयीपुर विकासखंड के भोगलपुर ग्राम सभा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने मंत्रमुग्ध करने देने वाला नृत्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।
जिलाधिकारी श्रुति को ज्ञापन देते हुए छात्राओं ने बताया कि नृत्य कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों व अतिथिगणों द्वारा हौसला अफजाई के लिए पुरुस्कार स्वरूप 1000 रुपये प्रदान किया गया। जिसे प्रधानाध्यापिका द्वारा 30-30 बांटने पर रुपये कम देने को लेकर छात्राओं ने विरोध किया गया। जिस पर प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं को यह कह कर अपमानित किया गया कि रुपये के लिए (अपशब्द) नाचती है। इस बात का विरोध करते हुए छात्राओं ने अपने-अपने घर में बात बताई। इस मामले को लेकर आज कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।





