आपदाग्रस्त बंड क्षेत्र का हो समुचित विकास, क्षेत्रवासियों को मिल सके राहत
बंड विकास संगठन पीपलकोटी मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली से मिला और उन्हें 13 अगस्त की अतिवृष्टि से हुई हानि का ब्यौरा दिया। संगठन ने अविलंब क्षेत्र के जनसामान्य की स्थिति को पटरी पर लाने के लिए ठोस कदम उठाने के साथ ही आपदा के दौरान मृतक व्यापारी को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है।
संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, प्रमुख दशोली विनिता देवी ने कहा कि 13 अगस्त को आयी आपदा में नगर पंचायत पीपलकोटी के चारों वार्ड नौरख, पीपलकोटी, अगथला, गडोरा, बाटूला, मायापुर सहित ग्राम पंचायत सल्ला रैतोली, कम्पार, चांतौली, किरूली, लुंहा महरगांव, दिगोली, विरही, हाट दसवाण, जैसाल, माठ झडेता, बेमरू, गुनियाला, स्यूण, आदि स्थानों पर भारी क्षति हुई है।
संगठन के लोगों ने बीते सात दिनों तक पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और पाया कि पूरे क्षेत्र में दर्जनों आवासी भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो रखे। कुछ आवासीय भवनों, और गौशालाओं में मलबा भरा हुआ है। इसके कारण तमाम रास्ते क्षतिग्रस्त हो रखे हैं। यही नहीं होटलों और ढाबों को भी काफी नुकसान हुआ है। जिन युवाओं ने बैंक से कर्ज लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया था, उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इस आपदा में कई व्यवसायिक और निजी वाहन भी मलबे की भेंट चढ़ गये है।
क्षेत्र में पैदल मार्ग, सीसी पुल, मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रखे हैं। आवागमन का साधन न होने से गांवों तक खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। रास्तों के अभाव में बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है। बिजली, पानी का भी संकट बना हुआ है। काश्तकारी की भूमि भी नष्ट हो गयी है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूरे बंड क्षेत्र में आपदा के कारण हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाए।
इस मौके पर बंड संगठन के अध्यक्ष शंभु प्रसाद सती, प्रमुख विनीता देवी, आनंद सिंह राणा, अतुल शाह, व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक राणा आदि शामिल थे।





