भाजपा ने वोटर चेतन महा अभियान को लेकर की बैठक

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अरूण गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें वोटर चेतन महा अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उधमपुर प्रभारी चंद्रमोहन गुप्ता, सह प्रभारी शील मंगोत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन खजुरिया, पूर्व विधायक व मंत्री पवन कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, वरिष्ठ नेता सोमराज खजूरिया आदि उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा महा अभियान वोटर चेतन को लेकर था। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का कहना है आज का युग युवा युग है, इसलिए हर एक युवा जो आज 18 साल का हो गया है उसका वोट अवश्य होना चाहिए और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इस युवा पीढ़ी के वोट बनाकर युवा पीढ़ी को देश की प्रगति के साथ जोड़ें।
उधमपुर के प्रभारी चंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का कहना है कि वोट की ताकत लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत है। वोट लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का सबसे प्रभावी साधन है। इस दौरान उन्होंने इस अभियान की पूर्ण जानकारी सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी।
सह प्रभारी शील मगोत्रा ने भी कहा कि मतदाता सूची की गरिमा को बनाए रखने हेतु नव मतदाताओं को जोड़ना, अनाधिकारिक मतदाताओं को हटाना और मतदाता सूची में सुधार करना है और मतदाता जनसम्पर्क एवं जनता की सहायता करना है।
जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को जिला से लेकर मंडल और बूथ लेवल तक कार्य कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी के अभियान को सफल करने को कहा। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूची का अधत्निकरण करने के लिए फार्म 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 की पूर्ण जानकारी सबके समक्ष रखी।
इस बैठक में जिला प्रभारी एवं सहप्रभारी, जिला समिति, जिला टीम के सभी सदस्य, पूर्व विधायक, जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य, सभी मोर्चा के अध्यक्ष और मोर्चा महामंत्री, मंडल अध्यक्ष और मण्डल महामंत्रियों, नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी पार्षद, डीडीसी चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सारे डीडीसी, बीडीसी, और सभी बीएलए उपस्थित रहे।
