• January 3, 2026

सीपीए इंडिया के प्रयास लोकतंत्र को देंगे मजबूती: मुख्यमंत्री

 सीपीए इंडिया के प्रयास लोकतंत्र को देंगे मजबूती: मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) इंडिया लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर विचारों और नवाचारों से लोक कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सम्मेलन के जरिए विशेषज्ञों के विचारों से जनप्रतिनिधियों का ज्ञानवर्द्धन होगा, जिससे हमारा लोकतंत्र और सुशासन अधिक मजबूत होगा।

गहलोत सोमवार को उदयपुर में सीपीए भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सीपीए राजस्थान शाखा की मेजबानी में हुए सम्मेलन में कहा कि डिजिटल युग में लोकतंत्र की मजबूती, गुड गवर्नेंस और देश निर्माण में जनप्रतिनिधियों की भूमिका के लिए यह सम्मेलन उपयोगी साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा देश में कम्प्यूटर इस्तेमाल को मिशन मोड पर लिए जाने से ही आज गुड गवर्नेंस सुनिश्चित हो सकी है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी द्वारा राजस्थान में सीपीए की गतिविधियों और विधानसभा में किए गए अभिनव प्रयासों की भी सराहना की।

गहलोत ने कहा कि आईटी का योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ उपयोग और नए इनोवेशन करने में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बन गया है। राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में आईटी की बड़ी भूमिका है। लगभग 80 हजार ई-मित्र केंद्रों से 550 से अधिक सेवाओं को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गैस सिलेंडर सब्सिडी, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का सीधा लाभ (डीबीटी) भी आईटी से ही सम्भव हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट, राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के जरिए प्रदेश में इनोवेशन हब विकसित किया जा रहा है। राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी और गिग वर्कर्स कानून भी आईटी से ही धरातल पर साकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में प्रबंधन को लेकर 350 से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई। इसी आईटी से ही राजस्थान कोविड मैनेजमेंट में देश-दुनिया में मॉडल स्टेट बना।

सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल ग्रेंजर, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सीपीए राजस्थान के सचिव संयम लोढ़ा ने भी सम्बोधित किया। इस सम्मेलन में विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, राजस्थान के मंत्रीगण और विधायकों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि डॉ. सीपी जोशी ने जिस प्रकार से पक्ष-विपक्ष को लेकर काम किया वह इतिहास बन गया। उन्होंने किसी को नहीं बख्शा, चाहे पक्ष हो या विपक्ष। इसके बाद प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि राठौड़ मेरी बात से सहमत होंगे।

सीएम ने कहा कि विधानसभा का जो भी स्पीकर बनता है उसे पार्टी सोच समझकर बनाती है। वे मंत्री व मुख्यमंत्री बनने के लायक भी होते हैं। उनकी योग्यता के साथ उनकी निष्पक्षता भी देखी जाती है। उन्होंने कहा कि वे स्पीकर की पोस्ट को बड़ा महत्व देते हैं।

हम उदयपुर में हैं और उदयपुर सीपी की नगरी है। छात्र जीवन से संघर्ष करते-करते वे आज यहां पहुंचे हैं। ये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व केन्द्र में मंत्री भी रहे। इनके पार्टी व सरकार में भी अपने अनुभव है। इनके अनुभवों का लाभ हमें मिला है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *