• December 22, 2024

न्यू ईयर पार्टी में ग्लोइंग और फ्रेश लुक पाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप हैक्स

नए साल पर क्या आप डेट पर जा रहे हैं? आप अगर किसी पार्टी के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको मेकअप सजेशन्स की जरूरत पड़ेगी, जिससे आप अपने लुक को और हाइलाइट कर सके। पार्टी का मतलब ही हैप्पी और पॉजिटिव वाइब्स से है, इसलिए आपको हमेशा ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करके अपना लुक क्रिएट करना चाहिए। आइए, जानते हैं कुछ टिप्स-

Beauty night party makeup tips 196970 नाईट पार्टी में जा रहे हैं तो जान लें  ये मेकअप टिप्स, मिलेगी चांद जैसी खूबसूरती - lifeberrys.com हिंदी

ब्लश से बनेगी बात
चमकदार बेस बनाने के लिए साटन-फ़िनिश फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करते हुए स्पॉट हाइड करें। एक्सट्रा पाउडर को गालों से हटा दें। फोकस्ड ब्लश ब्रश को गालों पर अप्लाई कर लें। ध्यान रखें कि इससे पहले चेहरे को अच्छी तरह से हाइड्रेट जरूर कर लें।

Beauty Tips fond of makeup then these things should be taken care know  why-यदि आप भी हैं मेकअप की शौकीन तो इन बातों का रखना चाहिए ध्यान! जानें  क्यों | Jansatta
रेड लिपस्टिक
गालों को हाइलाइट करने के बाद बारी आती है लिप्स की। आप फेस्टिव वाइब्स के हिसाब से लिप्स को हाइलाइट करें। आप रेड लिपस्टिक लगा सकते हैं। आप   लिप्स पर रेड लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम जरूर लगाएं। आप लिप पैंसिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आसान जल्दी मेकअप कैसे करें? EASY STEP MAKEUP TUTORIAL FOR BEGINNERS | WHITE  SUIT MAKEUP | Kaur Tips - YouTube

स्मोकी आंखें 
आपको अगर आंखों को हाइलाइट करना है, तो आप स्मोकी आइज क्रिएट कर सकते हैं। आप नेचुरल ब्लैक कलर की जगह गो-टू शैडो जैसे जेट ब्लैक और पर्पल ह्यू के बजाय एक गोल्डन आईशैडो भी चुन सकते हैं। पलकों पर ब्रॉन्ज मेकअप लगाएं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *