दून के स्कूलों में छात्रों की संख्या में इजाफा

स्मार्ट सिटी विद्यालयों में छात्रों की संख्या में इजाफा होना सुखद है। राजधानी में वर्ष 2021 में कक्षाओं में उन्नत तकनीकी और उपकरणों के साथ तीन सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल के तौर पर विकसित किया गया। इनमें गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज राजपुर रोड,गवर्नमेंट बॉयज इंटर कॉलेज खुदबुड़ा, गवर्नमेंट गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल खुड़बुड़ा शामिल है।
स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी ने बताया कि वर्ष 2021 से पहले गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज राजपुर रोड में 600 छात्रा थी। अब संख्या बढ़कर 1000 हो गई,गवर्नमेंट बॉयज इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा में 300 से बढ़कर 500 छात्रों की संख्या हो गई और गवर्नमेंट गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल खुडबुड़ा में पूर्व में छात्राओं की संख्या 200 सौ अब बढ़कर 350 हो गई हैं। इसके अतिरिक्त गर्ल्स प्राथमिक स्कूल में छात्राओं की संख्या 68 से बढ़कर 200 हो गई है।
इन स्मार्ट स्कूलो में भवन के जीर्णोद्धार के साथ ही विभिन्न आईटी से संबंधित सुविधाओं को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि डिजीटल लाइब्रेरी और ई-कंटेंट को विकसित करने के साथ ही विद्यालय भवन की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों और अग्निशमन यंत्र भी स्थापित किये गये हैं।
छात्र/छात्राओं और अध्यापकों की सुविधा के लिए मोबाइल एप का निमार्ण से छात्र ई-कंटेंट को पढ़ सकते हैं। अध्यापकों और अभिभावकों के बीच समन्वय बनाने के लिए एक स्कूल एप ‘‘सरस वेब पोर्टल’’ का निमार्ण किया गया है। जिसके अन्तर्गत लाइब्रेरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर और स्कूल मैनेजमेन्ट साफ्टवेयर और 1 से 12 कक्षा तक के पाठयक्रमों से संबंधित विषय को डिजिटल कंटेंट रूप संग्रहित किया गया है। विद्यालयों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर- सदैव दून’ से भी जोड़ा गया है। बायोमैट्रिक उपस्थिति सहित अन्य अभिनव प्रयोग से शैक्षणिक वातावरण का माहौल से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
