गंगोत्री हाइवे पर गुजरात की बस खाई में गिरी, 01 की यात्री मौत, पांच लापता

उत्तराखंड में गंगोत्री दर्शन कर लौट रही गुजरात के यात्रियों से भरी बस आज दोपहर बाद गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर के गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 01 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 27 यात्री घायल हो गए। इन सभी काे रेस्क्यू कर चिकित्सालय भेजा गया है। बस में लगभग 33 लोग सवार थे। अभी पांच लोग लापता हैं, जिनकी खोज की जा रही है।
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी पुलिस टीम, एसडीआरएफ ,एनडीआरफ, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि घटना रविवार दोपहर बाद चार बजे की है, जब गुजरात के तीर्थयात्रियों से खचाखच भरी बस संख्या यूके07पीए -8585 गंगोत्री हाइवे पर गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई, जिससे इस हादसे में 01 यात्री की मौत हो गयी और 27 यात्री घायल हो गए। इन सभी को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। बस में 33 यात्री सवार बताए गए हैं। अभी लापता पांच यात्रियों को खोजने के लिए रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
