• October 20, 2025

भिन्न राज्य में पढ़ने गए छात्रा की मौत, मुख्यमंत्री ने दिया मृत छात्रा के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन

नेताजीनगर की 17 वर्षीय रीति साहा नीट के प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने विशाखापत्तनम गई थी। लेकिन अब उनका शव उनके घर लौटा है। रीति के परिजनों का दावा है कि गत 14 जुलाई को उन्हें फोन कर बताया गया कि उनकी लड़की छत से गिरकर घायल हो गई है। बाद में जानकारी मिली कि छात्रा छत से नहीं बल्कि हॉस्टल की सीढ़ियों से गिरी थी। लेकिन अस्पताल में उसका इलाज नहीं करवाया गया। खबर मिलने पर रीति के घरवाले विशाखापत्तनम पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रीति ने 16 जुलाई को दम तोड़ दिया।

रीति के परिवार के लोगों का आरोप है कि उन्हें स्थानीय पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला। रीति के परिजनों ने हॉस्टल के सुपर से लेकर वार्डन तक पर इस मामले में उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को रीति के परिवार के लोगों से बात की और प्रशासन की ओर से रीति के परिवार के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य से एक टीम भी विशाखापत्तनम जाएगी। दरअसल मंत्री अरूप विश्वास रविवार को रीति के परिजनों से परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हीं के फोन पर रीति के परिजनों से बात की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जांच कर रीति के मौत के रहस्य को सुलझाया जाएगा।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *