• December 29, 2025

हमारा प्यार हिसार’ संस्था ने शहर की एक और दीवार को बनाया आकर्षक

उमस और गर्मी से भरी सुबह के बावजूद ‘हमारा प्यार हिसार’ के सदस्यों ने रविवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर के आगे मुख्य रोड पर सुंदर पेंटिंग बनाने का कार्य जारी रखा। पसीने से तरबतर महिलाओं व बच्चों ने गर्मी की परवाह किए बिना लंबी दीवार पर अपनी कलाकारी से दीवार को सुंदर रूप दिया।

शहर के सौंदर्यकरण के लिए समर्पित टीम ने खेलों पर आधारित पेंटिंग बनाई। अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. राज वर्मा, अदेश मलिक, कमल भाटिया, शकुंतुला रहेजा, निशा गोयल, रीमा सरदाना, ममता भाटी, ज्योति कटारिया, हरीशचंद्र, मनीष गोयल, जितेंद्र बंसल, विक्की रौतेला, मंदीप पूनिया, दिनेश बंसल, जितेंद्र सैनी, संजय मारवाड़ी, प्रवीण मित्तल, अनुराग परवाल, हरदीप खुराना, रूद्रेश, मयंक, अंतरिक्ष, वीरेन मेहता, ज्योति मेहता, सोनल, श्रुति गुप्ता, तरूण मधु, ईशा बिष्ट, पूर्वी बंसल, योगिता महेश्वरी, रिया तंवर, सिमरन, हर्षिता, आशी, नैना, अनय व अभिमन्यु पूनिया शामिल हुए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *