बहल के चहुंमुखी विकास के लिए 88 करोड़ मंजूर: जेपी दलाल
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भिवानी जिला के कस्बा बहल को एक उत्कृष्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए 88 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है, जिसमें सीवरेज और पेयजल आदि समस्त सुविधाएं होंगी। बहल की सडक़ों पर डिवाइडर और विक्टोरिया लाइट लगवाई जाएंगी। नागरिकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। वे रविवार को 5 करोड़ की लागत से बनने वाली कस्बा बहल की सब्जी मंडी के लिए भूमि पूजन पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा करीब 40 करोड रुपए की लागत से 22 सडक़ मार्गों का नवनिर्माण कार्य करवाया जाएगा, यह कार्य शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा। इस दौरान कृषि मंत्री ने गांव ढाणी ओबरा, बुढेड़ा, बीठन, लाडावास, सिंघानी, पहाड़ी तथा लोहारू का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कृषि मंत्री ने तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता गांव नलोई की बेटी एकता रानी को 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। कृषि मंत्री ने कहा कि बहल के हर घर में नल से स्वस्थ जल के लिए 53 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं। इस राशि से बहल के प्रत्येक घर में नल से स्वस्थ जल की आपूर्ति की जाएगी।
इसके अलावा 35 करोड रुपए सीवरेज व्यवस्था के लिए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली सुधारीकारण करने की दिशा में लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 12 सब पावर स्टेशन स्थापित किए गए है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांव गरवा में 100 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर भारत का सबसे बड़ा मछली पालन अनुसंधान केंद्र निर्माण करवाया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि बहल में 10 करोड़ रुपए की लागत से लुवास के हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र की स्थापना की जा रही है। कृषि मंत्री ने लुवास केंद्र के भवन का निर्माण कार्य होने तक लुवास केंद्र अपना कार्य अस्थाई रूप से शुरू कर दिया है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत पशुओं के सभी प्रकार की रोगों की जांच, पशुओं के ऑपरेशन व एक्सरे की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि गांव सलेमपुर में 10 करोड रुपए की लागत से वीटा का प्लांट स्थापित किया जाएगा तथा इसका फायदा दुग्ध उत्पादक किसानों को होगा।





