चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो चोर, 19 मोबाइल और अफीम बरामद
वजीरगंज थाना पुलिस ने रविवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया है। इनके पास चोरी के 19 मोबाइल और चार लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद हुई है।
वजीरगंज थाना पुलिस भवानीपुर मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर दोनों बाइक सवारों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक अभियुक्त ने अपना नाम बरेली जनपद के कचीयान निवासी दीपक साहू और बदायूं के इटावा गांव का रहने वाला पंकज बताया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी के पन्द्रह मोबाइल और चार लाख रुपए कीमत की करीब 180 ग्राम अफीम बरामद हुई।
इस मामले में वजीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि यह लोग चोरी के मोबाइल ग्रामीण इलाके में लोगों को सस्ते दामों में बेचते थे। साथ ही अफीम को ट्रक चालकों को सप्लाई करते थे। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।





