• December 31, 2025

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में बोलेरो में आगजनी-तोड़फोड़ करने वालें छात्रों पर मुकदमा दर्ज

 केन्द्रीय विश्वविद्यालय में बोलेरो में आगजनी-तोड़फोड़ करने वालें छात्रों पर मुकदमा दर्ज

किशनगढ़ के नजदीक बांदरसिंदरी में राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पेट्रोलिंग पर लगी बोलेरो कार को आग लगाने के मामले में छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना 17 अगस्त की रात को उस समय हुई जब फोटो वायरल करने को लेकर छात्रों ने हंगामा किया और गुस्साए छात्रों ने कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने कार मालिक की रिपोर्ट पर नामजद व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुलाबपुरा की ढाणी निवासी बद्री प्रसाद जाट पुत्र हरकरण जाट (33) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में गार्ड है। उसके पास एक बोलेरो कार है, जिसे उसने टाइगर-4 सिक्योरिटी कम्पनी के माध्यम से जुलाई 2022 से केन्द्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी में पेट्रोलिंग वाहन में लगा रखा था। 17 अगस्त की रात समय करीब 10 बजे के आसपास जब घर पर सो रहा था, उसी समय ड्यूटी ऑफिसर रामाकिशन गुर्जर ने फोन कर बताया कि छात्रों ने पार्किंग में खड़ी बोलेरो कार में तोड़फोड कर आग लगा दी है। इसके बाद पेट्रोलिंग गार्ड रामदयाल पावडिया, रामचरण ढाका व रणजीत चौधरी ने फोन करके बताया कि लड़कियों की फोटो को लेकर छात्रों ने हंगामा कर दिया है और आपका नाम लेकर लड़के आपको ढूंढ रहे हैं। जब कार में तोड़फोड़ करने व आग लगाने वाले छात्र-छात्राओं के बारे में मालूम किया। तो इन सभी लोगों ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र विक्रम गुर्जर, अमित, अंकित, रोहित, ब्रजेश, आर्यन यादव, हरिकिशन जाखड़, ओमप्रकाश एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने कार में तोड़फोड़ व आग लगाई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर वह उस रात कॉलेज चला जाता तो यह लोग उसे जान से मार देते। जिन लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर आग लगाई वो लोग भविष्य में कभी भी मौका पाकर मारपीट कर सकते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *