मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पूर्व प्रस्तावित आंदोलन के क्रम में शुक्रवार को गुरुकुल, ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार, मुख्य परिसर व प्रशासनिक भवन हर्रावाला के कार्मिकों ने हस्ताक्षर पंजिका में हस्ताक्षर करते हुए कार्य बहिष्कार किया। आंदोलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने वार्ता करते हुए धरना स्थल पर एक बैठक भी आहूत की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार से उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय महासंघ व विश्वविद्यालय प्रशासन के मध्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए 23 अगस्त को होने वाली वार्ता तक सभी कार्मिक हस्ताक्षर पंजिका में उपस्थित दर्ज करते हुए पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के आधार पर ही आंदोलन करेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि वार्ता के बाद व उससे पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन कार्मिकों की मांगों के निस्तारण संबंधी ठोस निर्णय नहीं लेता है तो 24 अगस्त को सभी कार्मिक परिसरों में तालाबंदी करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
संघ पदाधिकारी मोहित मनोचा, संघ की उपाध्यक्ष लक्ष्मी उनियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में वेतन संबंधी आ रही समस्याओं का मूल रूप में निराकरण आवश्यक है, जिससे आने वाले भविष्य में कार्मिकों को समय से वेतन मिलता रहे। कार्मिकों को पुनः इस प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
