भिवानी पुलिस ने भाभी के हत्यारोपी देवर को किया गिरफ्तार

भिवानी पुलिस ने प्यार में अंधे होकर हत्यारा बने देवर को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि हत्यारे देवर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह अपनी भाभी के किसी और से इश्क लड़ाने से खफा था, जिसके चलते उसने अपनी भाभी काे मौत के घाट उतारा था।
पूरा मामला भिवानी के तिगड़ाना गांव का है। जहां 17 अगस्त को 35 वर्षीय महिला दीपक की दिनदहाड़े उसी के घर में गला काटकर निर्मम हत्या की गई थी। सूचना पाकर एसपी वरूण सिंगला, डीएसपी रमेश, सदर एसएचओ रमेशचन्द्र, एफएसएल व साइबर टीमें मौके पर पहुंची थी। मृतका के पति ने अपनी मौसी के लडक़े दीपक उर्फ छोटू पर हत्या का आरोप लगाया था। इसी आधार पर जांच करते हुए तथ्य जुटाकर पुलिस ने दीपक को उसी रात गिरफ्तार कर लिया। जिसे शुक्रवार को हत्या में प्रयोग चाकू नुमा चोरखी सहित मीडिया के सामने लाया गया।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बताया कि मृतिका के पति किरणपाल की शिकायत पर जांच करते हुए तिगड़ाना निवासी दीपक उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दीपक अपनी भाभी से चार साल से प्रेम प्रसंग में था। अब उसे लगा कि उसकी भाभी किसी और से इश्क लड़ा रही है को उनके बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा होने लगा और इसी झगड़े के बीच उसने 17 अगस्त सुबह अपनी भाभी को गला काट कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने प्यार में अंधे हत्यारे देवर को इतनी जल्दी गिरफ्तारी कर जितनी बड़ी कामयाबी हासिल की है ये हमारे समाज पर उतना ही बड़ा कलंक है। ऐसे में देखना होगा कि समाज पर ऐसा कलंक फिर ना लगे, इसको लेकर कोई पहल होती या नहीं।
