हरित धरा प्रयास हमारा-गो ग्रीन के संकल्प के साथ मनाया गया आज़ादी का पर्व
माहेश्वरी समाज जयपुर (सोसायटी) की संचालित माहेश्वरी सेकेंडरी स्कूल तिलक नगर के प्रांगण में आजादी की 77 वीं वर्षगांठ पर भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस माटी से तिलक करो थीम पर आधारित नृत्य नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा देशभक्त शहीदों को नमन किया गया। दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव माहेश्वरी समाज जयपुर (सोसायटी)राजस्थान की ओर से प्रथम और अनूठा वृक्षारोपण कार्यक्रम में 26 हजार वृक्षों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रख विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया गया। ताकि वह पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर एक हरित देश का निर्माण कर सकें। माहेश्वरी समाज जयपुर(सोसायटी) के तत्वावधान में एक और कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाते हुए 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को इस मुहिम का आगाज़ परिसर में पांच पौधों को रोपित कर किया गया। इस मुहिम के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा निशुल्क वितरित किया जाएगा। यह एक अनूठी पहल है जहां शैक्षणिक गतिविधि को सह- शैक्षणिक गतिविधि से जोड़ा गया है।
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि आईएएस प्रवीण गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सीए प्रमोद कुमार बूब, विशेष अतिथि रामस्वरूप जाजू, ईसीएमएस अध्यक्ष केदार मल भाला, उपाध्यक्ष बजरंग लाल बाहेती, महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी, विद्यालय सचिव दीपक सारडा व अन्य गणमान्य अतिथि वृंद के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में भारत की शान व गौरव तिरंगे को एनसीसी परेड द्वारा सलामी दी गई।