• October 18, 2025

बंगाल भाजपा नेतृत्व को जेपी नड्डा की नसीहत- अनर्गल बयानबाजी नहीं, काम करिए

 बंगाल भाजपा नेतृत्व को जेपी नड्डा की नसीहत- अनर्गल बयानबाजी नहीं, काम करिए

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिनों के बंगाल दौरे के दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई को 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य नेताओं के साथ रविवार देर शाम तक महत्वपूर्ण बैठक की है। बैठक में शामिल सूत्रों ने बताया कि जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि लंबे समय से जो अनर्गल बयानबाजी प्रदेश भाजपा के नेता कर रहे हैं, उसे बंद करना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि काम पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। जेपी नड्डा ने कहा है कि पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन वैसे तो पहले के मुकाबले बेहतर रहा है लेकिन संतोषजनक नहीं है।

बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से नड्डा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जबरदस्त जीत का परचम लहराया था। हालांकि उसके बाद लगातार पार्टी के जनाधार में गिरावट हुई है। 2021 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदर्शन बहुत संतोषजनक नहीं था। उसके बाद जितने भी चुनाव हुए हैं, उनमें वामदलों के गठबंधन ने भाजपा को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में 2024 का लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। 2019 का प्रदर्शन दोहराने और उससे बेहतर करने की जिम्मेवारी प्रदेश नेतृत्व को देते हुए नड्डा ने कहा कि एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल बनाकर जमीन पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार के बेहतर कार्यों के प्रचार प्रसार और ममता बनर्जी की सरकार के भ्रष्टाचार को लोगों के समक्ष रखने का लक्ष्य पार्टी नेताओं को दिया है।

उन्होंने इशारे-इशारे में दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी और अन्य नेताओं के बीच होने वाली जुबानी जंग पर भी नाराजगी जताई और कहा कि आप सारे लोग वरिष्ठ नेता हैं। अगर कोई समस्या है तो पार्टी फोरम के उचित मंच पर बात की जानी चाहिए लेकिन सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी कर ना केवल पार्टी की किरकिरी करवा रहे हैं बल्कि आने वाले चुनाव में मुश्किलें भी खड़ी कर रहे हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *