• December 28, 2025

विभाजन विभीषिका एवं हर घर तिरंगा अभियान में रेलवे का विशेष योगदान

 विभाजन विभीषिका एवं हर घर तिरंगा अभियान में रेलवे का विशेष योगदान

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभाजन विभीषिका एवं हर घर तिरंगा अभियान में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा स्टेशनों एवं सोशल मीडिया पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार देश प्रेम की भावना पैदा करने एवं देश भक्तों की स्मृति में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में रेलवे भी अपना सक्रिय योगदान दे रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने जगतपुरा स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी में आयोजित तिरंगा रैली में भाग लेकर अभियान का शुभारंभ किया। इस रैली में महाप्रबंधक महोदय ने सभी रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए भी जागरूक किया।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अभियान के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के बड़े स्टेशनों जैसे जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, बांदीकुई, फुलेरा, सीकर, किशनगढ, दुर्गापुरा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, सूरतगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार भिवानी, सिरसा, अजमेर, आबूरोड, उदयपुर, जोधपुर एवं जैसलमेर स्टेशनो पर विभाजन विभीषिका से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी से वर्तमान में जन समूह को हमारे पूर्वजों द्वारा विभाजन के दौरान उठाई गई कठिनाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है। इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक एवं रेलवे के सोशल मीडिया पर भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

हर घर तिरंगा अभियान में उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर फहराये गये सौ फीट तिरंगे झण्डे से संबंधित फीचर फिल्म एवं दूरदर्शन द्वारा तैयार किया गया वृत्तचित्र ‘‘स्वतंत्रता में भारतीय रेलवे का योगदान’’ का भी स्टेशनों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। एफएम रेडियों चैनल द्वारा भी लोगों को हर घर तिरंगा एवं ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के लिए जागरूक किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रत्येक रेल कर्मचारी/अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस पर अपने निवास स्थान पर तिरंगा झण्डा फहराने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इस अभियान से कार्मिकों को ध्वज से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने में मदद मिलेगी बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भी बढेगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *