तेज रफ़्तार इनोवा ने तीन को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
थाना कलां भाखड़ा सड़क पर गांव कोलका के समीप वीरवार रात एक इनोवा गाड़ी चालक ने सड़क के किनारे पैदल चल रहे तीन लोगों को कुचल डाला, जिसमें 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक वीरवार रात एक इनोवा गाड़ी जो कि पंजाब की नम्बर की है। थानाकलां की तरफ से भाखड़ा की ओर जा रही थी कि गांव कोलका के समीप पैदल चल रहे एक वृद्धा और दो लोगों को टक्कर मार दी। गाड़ी में तीन लोग और सवार थे।
यह गाडी मौके से इन लोगों को टक्कर मार कर भाग गए जिन्हें गांव वासियों ने रोकने की कोशिश की, परन्तु नशे में धुत ये लोग अपनी गाड़ी भगा ले गए।
गांववासियों ने तुरंत रायपुर मैदान फोन कर दिया जिन्हें वहां पर स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी चालक व अन्य सवार शराब के नशे में धुत थे और गलत दिशा व तेज रफ्तार के चलते किनारे चल रहे तीनो लोगों को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि तीनों पैदास लाेग टक्कर से 20-25 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे।
गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल विश्वंभरी देवी को ऊना अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं घायलों में बलदेव सिंह व गुलशन को भी काफी चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल बलदेव का कंधा फ्रैक्चर है। वहीं जबड़े भी हिल गया है।
थाना बंगाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।