मुख्यमंत्री आज करेंगे लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ

कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा जवाहर कला केन्द्र के माध्यम से केन्द्र में शुक्रवार को लोक कला एवं सामाजिक सुरक्षा उत्सव का आयोजन होगा। उत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपराह्न तीन बजे लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ करेंगे। योजना के तहत प्रतीकात्मक रूप से कलाकारों को लोक कलाकार प्रोत्साहन कार्ड एवं वाद्य यंत्र भी वितरित किये जाएंगे।
लोक कलाकारों के कल्याण के लिए समर्पित इस योजना में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत लोक कलाकारों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 100 दिवस प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही लोक कलाकारों को कला से सम्बंधित यंत्र-उपकरण खरीदने के लिए 5 हजार रुपये की एकबारीय सहायता दी जायेगी। कार्यक्रम के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से जवाहर कला केन्द्र तक कलाकारों की रैली निकाली जायेगी। इधर शिल्पग्राम में मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें लोक कलाकार बहुरूपिया, फड़, लंगा-मांगणियार, हेला ख्याल समेत अन्य कलाओं की प्रस्तुति देंगे। मेले में फूड स्टॉल्स भी लगाई जाएगी, इसमें आगंतुक विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।
