• October 18, 2025

चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी: सीएम योगी

 चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ का एक ANI द्वारा इंटरव्यू लिया गया जिसमे उनसे ये पूछा गया की वे धर्म योगी कब, कैसे और क्यों बने? इसके जवाब में उन्होंने जवाब दिया की ‘भारत की परंपरा को अगर हम जानना चाहेंगे तो भारत में सिर्फ उपासना की विधि को ही सदाचार नहीं माना है बल्कि जीवन के कर्त्तव्य को भी मानना पड़ता है। धर्म एक सही जीवन का रास्ता है। जीने की एक कला है।’ साथ ही सीएम योगी से नाथ संप्रदाय के बारे में पूछा गया इसपर उन्होंने कहा ‘नाथ संप्रदाय भारत के प्राचीनतम संप्रदायों में से एक है’ उनका साथ ही यह भी कहना रहा की व्यक्ति के ‘बंधन’ और ‘मोक्ष’ का कारण उसका ‘मन’ है। हम लोग भी जब एक योगी के रूप में सार्वजनिक जीवन में आए, तो किसी पद या प्रतिष्ठा के लिए नहीं, बल्कि इस कार्य के लिए आये की यह एक सेवा का माध्यम है और हम समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा कर सकते है। व्यक्ति को कभी भी धन और वैभव संतुष्टि नहीं दे सकते हैं और मुझे लगता है, सबसे बड़ा योगी वह है, जो स्वयं की मेहनत से संतुष्ट है, स्वयं के परिश्रम से संतुष्ट है। हम लोग सज्जनों के लिए जितने संवेदनशील हैं, दुर्जनों के लिए उतने कठोर भी हैं।’

सीएम से मुस्लिम के घरों पर बुलडोज़र चलवाने पर सवाल किया गया इसपर उन्होंने कहा की हम मैंने किसी निर्दोष मुस्लिम का घर नहीं तोड़वाया है कोई ये कह दे की मैं निर्दोष था और मेरे घर पर बुलडोज़र चला है, ऐसा कोई कह नहीं सकता क्यूंकि मैं किसी निर्दोषी को सज़ा नहीं देता, और बाकि चीजों के लिए न्याय पालिका है। 19 से 20 फीसदी आबादी हो या 100 प्रतिशत आबादी, कानून का राज सबके हित में है। जो समाज के अनुकूल है, एक सामान्य नागरिक के अनुकूल है, प्रदेश के अनुकूल है। हम वहीं करते है।

सीएम से I.N.D.I.A. को लेकर भी सवाल किये गए। इसपर उनका यह कहना रहा की I.N.D.I.A. के हर एक में डॉट-डॉट-डॉट लगा है। चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी। सबकी एक जैसी स्थिति है। इन सबका मिलकर लड़ना यह देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। UCC के बारे में दुष्प्रचार ज्यादा है। उन्होंने कहा ‘One Nation-One Law’ की थ्योरी लागू तो होनी ही चाहिए। सीएम से अयोध्या और गोरखनाथ मंदिर के कनेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की ‘स्वाभाविक रूप से एक मुख्यमंत्री के साथ-साथ भगवान राम के एक भक्त के रूप में भी तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करने का मुझे अवसर मिल रहा है।’ ”भारत में रहना होगा तो वन्दे मातरम कहना होगा” इस नारे को लेकर कई सवाल खड़े हुए इसपर सीएम ने जवाब दिया की ‘देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। मैं किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं। भारत का भविष्य उज्ज्वल है और 2024 में फिर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लीडरशिप में NDA बहुमत के साथ आएगी।’ साथ ही सीएम से ज्ञानवापी को लेकर सवाल किया गया ‘हमें ज्ञानवापी बोल देना चाहिए। अगर कोई गलती हुई है तो हम उसका समाधान चाहते है।’

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *