सेमीकंडक्टर-चिप्स निर्माण में भारत को वैश्विक केंद्र बनाने में गुजरात अग्रणी भूमिका निभाएगा: केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर

सेमीकंडक्टर और चिप्स निर्माण के क्षेत्र में भारत को वैश्विक केंद्र बनाने में गुजरात अग्रणी भूमिका निभाएगा। भारत के लिए, मेक इन इंडिया के तहत सेमीकंडक्टर चिप्स डिजाइन और निर्माण करने वाली कंपनियों को भी पीएलआई के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।
यह बातें केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 के दूसरे दिन आयोजित सत्र में कही।
केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर को गति देकर रोजगार के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश भर में 300 कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इस विषय में डिप्लोमा, अंडर ग्रेज्युएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी और रिसर्च तक के विविध कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा इस क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न देश-विदेश की कंपनियों और रिसर्च संस्थाओं में भी इंटर्न-ट्रेनी के रूप में रुचि लेने वाले युवक काम कर सकेंगे। इसके लिए पीपीपी के तहत व्यवस्था बनाई जाएगी। देश की प्रतिष्ठित आईआईटी और आईआईएससी जैसी संस्थाओं में भी भविष्य में इस क्षेत्र से जोड़ा जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इसी स्थान पर सेमीकॉन इंडिया 2023 के उद्घाटन के अवसर पर ‘यही समय है, सही समय है’ के रूप में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत में निवेश करने का विश्वास व्यक्त किया था। जिसका अर्थ है कि निकट भविष्य में इस क्षेत्र में भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। यह निवेश करने का सबसे अच्छा समय है। आने वाले 10 वर्षों में, भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मंत्री ने उन सभी कंपनियों के सीईओ को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस दूसरे सेमीकॉन इंडिया 2023 को सफल बनाने में भाग लिया।
