शौर्य दिवस पर वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

जिला मुख्यालय के बौराड़ी में अवस्थित युद्ध स्मारक पर शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम मयूर दीक्षित ने करगिल शहीदों की वीरांगनाओं सहित परिजनों व पूर्व सैनिकों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि करगिल युद्ध में शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने शहीदों के परिजनों को हरसंभव साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
शौर्य दिवस मनाते हुए यहां मौजूद अतिथियों, समाज सेवियों व प्रमुख जनों ने अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीदों के सम्मान में 342 फील्ड रेजीमेंट के सूबेदर एमडी अंसारी के मार्गदर्शन में सेना के 10 जवानों की टुकड़ी ने सलामी देने के बाद उन्हें नमन कर श्रद्धाजंलि दी। 6 ग्रेनेडियर के सूबेदार कुलदीप कुमार के मार्गदर्शन में सेना के जवानों ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान सैन्य बैंड की धुन पर बजाया गया।
करगिल दिवस पर स्कूली बच्चों ने जगह-जगह प्रभात फेरी निकाल कर देशभक्ति के गीतों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में करगिल सहित अन्य युद्धों में शहीद हुए सैनिकों की 9 वीर नारियों एवं 2 पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। देशभक्ति पर आधारित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया। विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इन स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डीएम मयूर दीक्षित ने वीर शहीदों के साथ ही उनकी वीरगंनाओं को नमन करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के परिजनों व आश्रितों के लिए अलग से सेल गठित करने को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया जायेगा। मौजूद विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैनिकों से सम्बंधित शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। शहीदों को नमन करने के दौरान मुख्य अतिथि किशोर उपाध्याय, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका टिहरी सीमा कृषाली, चम्बा पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष देव सिंह पुण्डीर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र नौटियाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा, डीईओ वीके ढौंडियाल, खेम सिंह चौहान, डा प्रमोद उनियाल, सुशील कोटनाला आदि मौजूद रहे।
