मुख्यमंत्री चौहान के साथ युवाओं ने किया पौधरोपण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने नियमित पौधरोपण के संकल्प के क्रम में बुधवार को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, जामुन और महुआ के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित शिवम मिश्रा, जन सेवा मित्र सौरभ चौहान और सचिन चौहान ने पौधे रोपे। वहीं, क्षमा जादौन ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “19 फरवरी 2021 को माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में रूद्राक्ष व साल का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया, जो आज भी अनवरत जारी है। पौधरोपण का यह संकल्प माँ नर्मदा के संरक्षण के महायज्ञ में महत्वपूर्ण आहुति है, जिसने प्रकृति के प्रति जन-जन में जागरुकता का भाव जगाया है। माँ नर्मदा के तटों पर हरियाली हो, मैया निर्बाध रूप से अनंत काल तक अपनी शीतल जलधारा से सम्पूर्ण संसार का कल्याण करती रहें, यही प्रार्थना करता हूँ। जय माँ नर्मदे!”
