• December 30, 2025

भिवानी: सीबीएलयू की अनियमित्ताओं के विरोध में इनसो ने किया प्रदर्शन

 भिवानी: सीबीएलयू की अनियमित्ताओं के विरोध में इनसो ने किया प्रदर्शन

विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर इनसो ने एक बार फिर से सीबीएलयू में प्रदर्शन करते हुए बुधवार को सीबीएलयू के परीक्षा नियंत्रक को मांगपत्र सौंपा। चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सीबीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य के मद्देनजर गंभीरता से कार्य करे, नहीं तो इनसो द्वारा प्रदेश स्तर पर सीबीएलयू के खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा। इस दौरान इनसो पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इनसो भारी छात्र बल के साथ प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।

मांगपत्र के माध्यम से इनसो ने मांग की कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी एक से अधिक कोर्स विश्वविद्यालय से कर सकते है, जबकि सीबीएलयू ने इसके विरोध में फैसला लेते हुए एक ही कोर्स विद्यार्थी द्वारा किए जाने की अनुमति दी है, यह फैसला वापिस लिया जाए। यूजी छठे सेमेस्टर की यूएमसी संबंधित केसों की सुनवाई करवाए बिना रिजल्ट जारी किया गया, जबकि बार-बार सीबीएलयू को इस बारे अवगत करवाया गया था। इसके समाधान व विद्यार्थियों का समय बर्बाद करने पर कार्रवाई की जाए।

रीवेल्यूवेशन का परिणाम जारी किए बगैर उसी सेमेस्टर का री-अपीयर की परीक्षा शुरू हो चुकी है, जो कि विद्यार्थियों से रूपये ऐंठने की साजिश है। छठे सेमेस्टर में बहुत से छात्र-छात्राएं अनुपस्थित दर्शाए गए है, जो कि हर बार की समस्या है, इसका स्थायी समाधान करवाया जाए। वैश्य कॉलेज के बीबीए के 5वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग पूरी हुए 5 माह बीते गए है, परन्तु उनका वाईवा अभी तक नहीं हुआ। इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा से विद्यार्थी परेशान है। उन्होंने कहा कि छठे सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, लेकिन उसमें इतनी गलतियां है कि उनका सुधार होना नामुमकिन है। इसके बावजूद भी सीबीएलयू प्रशासन गहरी नींद सोया हुआ है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *