• December 26, 2025

घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग को जान से मारा

 घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग को जान से मारा

भीलवाड़ा जिले के रायपुर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने 65 साल के बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या कर दी। बुजुर्ग की पत्नी को भी लाठियों से बुरी तरीके से पीटा। पत्नी के चिल्लाने पर आस-पास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक लुटेरे भाग गए।

रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंगापुर सीओ गोपीचंद मीणा, कारोई थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, बगौर थाना प्रभारी मोतीलाल व आसींद थाना प्रभारी आशाराम सहित पुलिस जाप्ता और केवीएसएस अध्यक्ष रायपुर राजेंद्र त्रिवेदी पहुंचे। सीओ गंगापुर गोपीचंद मीणा ने बताया कि सुरास गांव रविवार रात दो बजे तीन बदमाश बुजुर्ग प्यारचंद के घर में घुस गए। बुजुर्ग की पत्नी चांदी देवी के पहने हुए सोने के गहनों को लूटने लगे। बुजुर्ग बीच-बचाव करने लगा। बदमाशों ने पत्थर से बुजुर्ग के सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने लाठी और लोहे के सरियों से चांदी देवी को भी पीटा।वह भी गंभीर घायल हो गई। इसके बाद बदमाश चांदी देवी के पहने हुए और अलमारी में रखे हुए सोने के जेवर लूटकर भाग गए।

बुजुर्ग पति-पत्नी घर में अकेले रहते था। उसके दो बेटे है। दोनों व्यापार के लिए अहमदाबाद रहते थे। घटना की सूचना के बाद दोनों बेटे भी गांव पहुंच गए। मृतक की पत्नी ही हालत भी गंभीर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला चांदी देवी को सरियों और लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर में कई फ्रैक्चर आ गए है। महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस परिजनों को जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

गांव में बदमाशों का इस तरह से घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या करने की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़वाने की भी मांग की है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *