सोमवती अमावस्या पर भगत की कोठी-योग नगरी ऋषिकेश के लिए चलेगी अनारक्षित ट्रेन

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु सोमवती अमावस्या को ध्यान में रखते हुए भगत की कोठी-योग नगरी ऋषिकेश-भगत की कोठी के लिए अनारक्षित रेल गाड़ी संख्या 04803/04804 का एक फेरे हेतु संचालन किया जाएगा।
16 जुलाई को भगत की कोठी से रेल गाड़ी संख्या 04803 चलेगी और 17 जुलाई को ट्रेन संख्या 04804 योग नगरी ऋषिकेश से चलेगी। इस अनारक्षित गाड़ी में 15 सामान्य कोच, दो एसएलआर सहित कुल 17 कोच होंगे।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि 16 जुलाई को रेल गाड़ी संख्या जीरो 4803 भगत की कोठी से सुबह 05 बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो अगले दिन 17 जुलाई को सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वहीं 17 जुलाई को ट्रेन संख्या 04804 शाम 05 बजकर 55 मिनट पर योग नगरी ऋषिकेश से चलेगी जो अगले दिन 18 जुलाई को शाम 05 बजे भगत की कोठी जंक्शन पहुंचेगी।
