श्री शिव महापुराण कथा आयोजित करेगा वनवासी कल्याण आश्रम
विगत सात दशकों से वनवासियों के सर्वांगीण विकास और धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रही संस्था वनवासी कल्याण आश्रम ने पवित्र श्रावण महीने में श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन करने का निर्णय लिया है।
पूर्वांचल कल्याण आश्रम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आगामी 18 जुलाई से 24 जुलाई तक कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में इसका आयोजन होने जा रहा है। इसमें वृंदावन के आचार्य श्री मृदुल कांत शास्त्री जी के श्रीमुख से कथा का सारगर्भित वाचन होना है। यह आयोजन पुरुलिया में महाविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण हेतु समर्पित है।
उल्लेखनीय है कि वनवासी कल्याण आश्रम जंगल के जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के साथ ही धर्म, संस्कृति संरक्षण के लिए लगातार काम करता है। उन्हें राष्ट्रीय विकासधारा से जोड़े रखने के लिए शिक्षा, चिकित्सा, संस्कार एवं स्वावलंबन हेतु वनांचलों में हजारों परियोजनाएं फिलहाल संगठन की ओर से चलाई जा रही हैं।




