आदर्श आचार संहिता खत्म, सेंट्रल फोर्स की तैनाती बरकरार रखने के लिए सचिवालय में समन्वय बैठक
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार शाम खत्म हो गई। इसके बाद से राज्य में आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो गई है। अब कानून व्यवस्था पूरी तरह से राज्य सरकार के हाथ में है। इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश अनुसार केंद्रीय बलों की तैनाती बंगाल में अभी रहने वाली है। केंद्रीय बलों के जवान बंगाल में फिलहाल 21 जुलाई तक तैनात रहने वाले हैं और कानून व्यवस्था सहित अन्य मामलों को देखेंगे। इसी को लेकर गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव हरीकृष्ण द्विवेदी के साथ बीएसएफ के नोडल अधिकारी की बैठक हुई है। आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारी सचिवालय में पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई। इसमें चुनाव के दौरान तालमेल की कमी का मामला भी उठाया गया। हालांकि राज्य सरकार की ओर से आश्वस्त किया गया है कि रूट मार्च और अन्य गतिविधियों में राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि पश्चिम बंगाल में हिंसक हालात को देखते हुए चुनाव बीतने के 10 दिन बाद तक केंद्रीय बलों के जवान तैनात रहेंगे।




