• December 30, 2025

दिल्ली में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात, बाढ़ में फंसे 2500 लोगों को सुरक्षित निकाला

 दिल्ली में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात, बाढ़ में फंसे 2500 लोगों को सुरक्षित निकाला

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने गुरुवार को कहा कि एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत व बचाव कार्यों में जुटी हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य में 12 एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं।

शाहिदी ने कहा कि दिल्ली में बीती रात से ही राहत व बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ अभी तक 2,500 लोगों को अलग-अलग इलाकों से सुरक्षित निकाल चुकी है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति के देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 11 टीम तैनात की गई हैं जबकि बारिश होने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार में 4 टीमों को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण दिल्ली के तटीय इलाकों में जलभराव हो गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *