• February 6, 2025

मुख्यमंत्री कार्यालय से जेलों में दुर्दांत अपराधियों से किया जा रहा है संपर्क: संजय राऊत

 मुख्यमंत्री कार्यालय से जेलों में दुर्दांत अपराधियों से किया जा रहा है संपर्क: संजय राऊत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राऊत ने मुख्यमंत्री कार्यालय से जेल में बंद दुर्दांत अपराधियों से संपर्क किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। संजय राऊत ने कहा कि ये सब दुर्दांत अपराधियों को चुनाव के दौरान बाहर निकालने की साजिश रची जा रही है। राऊत ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस साजिश की तरफ ध्यान दिए जाने की भी अपील की है। हालांकि संजय राऊत की पत्रकार वार्ता के दौरान अचानक एक सांप निकलने से सनसनी फैल गई। हालांकि सूचना मिलने पर तत्काल सर्पमित्र ने सांप के पकड़ लिया।

संजय राऊत ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री कार्यालय से राज्य की विभिन्न जेलों में बंद खुंखार अपराधियों से संपर्क किया जा रहा है। इन अपराधियों में हत्या, डकैती, रंगदारी वसूलने वाले, दुष्कर्म जैसे अपराध की सजा भुगतने वाले कैदी हैं। संजय राऊत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम इन अपराधियों को चुनाव से पहले बाहर निकालने की साजिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में साफ किया है कि वह जल्द ही इस संबंध में सबूत देंगे।

संजय राऊत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को अपने विभाग की ओर ध्यान देना चाहिए। अपने विभाग पर ध्यान न दे पाने की वजह से देवेंद्र फडणवीस हताश हैं और वे दूसरों पर हताशा का आरोप लगा रहे हैं। राऊत ने कहा कि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने जिस -जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन सभी को जेल में भेजने की बात कह रहे थे, उन्हीं लोगों के साथ मिलकर अब सरकार चला रहे हैं। संजय राऊत ने अजीत पवार, दादा भूसे, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ , राहुल कूल का नाम लेते हुए कहा कि इन सब पर मनी लॉड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रहा था, जो अब सुस्त पड़ गई है, निकट भविष्य में ये केस खत्म किए जा सकते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *