• October 16, 2025

भारत पेट्रोलियम में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ”स्वच्छता से ही सुंदरता” का मंचन

 भारत पेट्रोलियम में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ”स्वच्छता से ही सुंदरता” का मंचन

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा एक से 15 जुलाई तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन बेगूसराय के सौजन्य से आज नाट्य संस्था रंगपुष्प द्वारा नाटक ”स्वच्छता से ही सुंदरता” का सफल मंचन विभिन्न स्थानों पर किया गया।

चर्चित अभिनेत्री खुशबू कुमारी द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक ”स्वच्छता से ही सुंदरता” को देखकर बड़ी संख्या में लोग जागरूक हुए। गन्दगी के खिलाफ और सफाई की प्रेरणा देता नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने गीत, संगीत और अभिनय के माध्यम से स्वच्छता की राह पर चलकर गंदगी से मुक्ति का संकल्प दिलाया।

नाटक के माध्यम से कलाकार मुख्य रूप से यह कहना चाह रहे थे कि हमारी असली आजादी उस दिन मानी जाएगी, जब हम साफ-सुथरे तरीके से आगे बढ़ेंगे। स्वच्छता पर ध्यान देंगे, गंदगी को अपने समाज और देश से पूरी तरह से खत्म हो करेंगे, तब ही हम स्वच्छ और खुशहाल रहेंगे। जब हर तरफ सफाई और सत्यनिष्ठा की बात होगी, तभी हमारा भारत सपनों का भारत बन सकेगा।

”आज हम शपथ लेते हैं हर गली हर नगर स्वच्छ रखेंगे, चम-चम चमकेगा हमारा इंडिया” जैसे गीत गाते कलाकार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे तो दर्शक संदेश ग्रहण कर रहे थे। गीत और संगीत से सजी अभिनेताओं की टीम वर्तमान समय की मुख्य समस्या बीमारी और गंदगी के मुख्य कारणों तथा उससे दूर रहने के महत्व पर बहुत सार्थकता से अपनी बात रख रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि कला जब समाज को संदेश देने के लिए कार्य करती है तो असल मायने में अपना दायित्व निभाती है। भारत पेट्रोलियम द्वारा स्वच्छता स्वच्छता का मनाया जा रहा है। जिसमें जागरूकता के लिए नाटक किया जा रहा है। अभिनेताओं में प्रिया, चन्दन वत्स, रहमान, वैभव, चन्दन कश्यप एवं जितेन्द्र ने शानदार अभिनय किया। संगीत मिथुन, श्रीराम एवं लालबाबू का था।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *