• October 16, 2025

पेरिस ओलंपिक में परचम लहराएंगे डीयू के 9 विद्यार्थी : कुलपति

 पेरिस ओलंपिक में परचम लहराएंगे डीयू के 9 विद्यार्थी : कुलपति

नई दिल्ली, 23 जुलाई । पेरिस ओलंपिक में इस बार भारत की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 9 विद्यार्थी भी परचम लहराएंगे। यह आंकड़ा पिछले ओलंपिक के मुकाबले दोगुना से भी अधिक है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि इन 9 विद्यार्थियों में से सर्वाधिक 6 खिलाड़ी शूटिंग में भाग ले रहे हैं। इनके अलावा एक खिलाड़ी एथलेटिक्स और एक खिलाड़ी टेबल टैनिस में भाग ले रही है। इनके साथ ही डीयू के एक पूर्व विद्यार्थी शूटिंग कोच के तौर पर भी ओलंपिक में भागीदारी करने जा रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सभी प्रतिभागी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए देश के लिए मेडल जीतेंगे।

कुलपति ने बताया कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में डीयू के 4 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस बार यह संख्या दाेगुने से भी अधिक हो गई है। इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. अनिल कुमार कलकल ने बताया कि इस बार भाग लेने वाले 9 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी मनु भाकर, अमोज जैकब और मनिका बतरा 2020 के टोकयों ओलंपिक में भी भाग ले चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने जा रहा है। इसमें भारत की ओर से कुल 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि इस बार ओलंपिक में शूटिंग प्रतियोगिता में भारत से कुल 21 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें से 11 महिला खिलाड़ी हैं और गर्व की बात यह है कि उन 11 महिला खिलाड़ियों में से 6 दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राएं हैं। टेबल टेनिस में भारतीय दल के कुल 8 खिलाड़ियों में से 4 महिला खिलाड़ी हैं, जिनमें से एक डीयू से है।

डीयू के खेल निदेशक डॉ. अनिल कुमार कलकल ने बताया कि शूटिंग में भाग लेने वाली रमिता जिंदल वर्तमान में हंसराज कॉलेज की बी.कॉम (ऑनर्स) तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और रिदम सांगवान वर्तमान में लेडी श्रीराम कॉलेज की इंग्लिश(ऑनर्स) द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। इनके अलावा पूर्व विद्यार्थियों में श्रेयसी सिंह ने हंसराज कॉलेज से 2012 में बीए पास किया है। मनु भाकर ने लेडी श्रीराम कॉलेज से 2022 में राजनीतिक विज्ञान (ऑनर्स) किया है। महेश्वरी चौहान ने लेडी श्रीराम कॉलेज से 2017 में फिलास्फी (ऑनर्स) किया है और राजेश्वरी कुमारी 2010 में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की बीए की छात्रा रही हैं।

डॉ. अनिल कुमार कलकल ने बताया कि टेबल टैनिस में भाग लेने वाली मनिका बत्रा 2016 में जीसस एंड मैरी कॉलेज की समाजशास्त्र (ऑनर्स) प्रोग्राम की छात्रा रही हैं। एथलेटिक्स (4×400 मीटर, रिले) में भाग लेने जा रहे अमोज जैकब ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से 2016-2019 में बी.कॉम पास किया है। डॉ. कलकल ने बताया कि इन 8 खिलाड़ियों के अलावा मनु भाकर के कोच के तौर पर पेरिस ओलंपिक में जाने वाले जसपाल राणा भी श्री अरबिंदो कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *