कृत्रिम उपकरण मापन शिविर में 63 दिव्यांग बच्चों को मिला कूपन

विकास खंड मझवां स्थित बीआरसी कार्यालय पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत कृत्रिम उपकरण मापन शिविर मंगलवार को लगाया गया।
पुनर्वास विशेषज्ञ रामानंद कुमार, ओडियोलाजिस्ट हरिशंकर, पी एंड ओ गजेंद्र की ओर से मापन कर उपकरण के लिए कूपन दिया गया। शिविर में 63 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया, जिन्हें ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बेलकिट रोलेटर का कूपन दिया गया।
जिला समन्यवक केशराज सिंह ने बताया कि आठ सितंबर को बच्चों को उपकरण दिए जाएंगे।
