आईईडी की चपेट में आकर 55 वर्षीय महिला घायल
बीजापुर / रायपुर, 19 जून। जिले के घोर नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के नड़पल्ली गांव में बुधवार तड़के जंगल में टोरा इकट्ठा (बिनने) गई 55 वर्षीय जोगी पति गंगा, नड़पल्ली नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गई । विस्फोट में उसके दोनों पैर बुरी तरह घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने उसे ट्रेक्टर की मदद से उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि घायल महिला को बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस से लाया जा रहा है। जिले में अब तक 9 से ज्यादा घटनाओं में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चलते आम ग्रामीण घायल हुए और जानें गई है। बहुत से मामलों में अंदरूनी इलाके से ग्रामीण घटना की रिपोर्टिंग नहीं करते।