• December 30, 2025

मध्य प्रदेश बाणसागर से 500 क्यूसेक मेजा बांध के लिए छोड़ा पानी

 मध्य प्रदेश बाणसागर से 500 क्यूसेक मेजा बांध के लिए छोड़ा पानी

बाणसागर नहर से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है। मेजा बांध (ददरी) में मध्य प्रदेश के बाणसागर से 500 क्यूसेक प्रतिदिन पानी छोड़ा जा रहा है। लंबी दूरी तय कर ढाई सौ क्यूसेक पानी मेजा बांध में पहुंचना शुरू हो गया है। पानी आ जाने से बांध अपने जलस्तर को मेंटेन करने में जुटा हुआ है। निर्धारित स्तर तक भरने के कारण नहर से पानी छोड़ने में विलंब हो रहा है। उम्मीद है कि 15 जुलाई से किसानों को पानी मिलेगा। मेजा बांध (ददरी) में बाणसागर के पानी से मीरजापुर जनपद के डेढ लाख हेक्टेयर की सिंचाई होती है। प्रयागराज जनपद के मेजा व कोरांव तहसील के भारी मात्रा में किसान लाभान्वित होते हैं।

बाणसागर के अवर अभियंता राहुल कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश से पानी आ रहा है और मेजा बांध में पहुंचने पर नाप कराए जाने पर ढाई सौ क्यूसेक पाया गया है, लेकिन बढ़ने की संभावना है। बांध का जलस्तर मेंटेन करने के बाद किसानों को रोपाई के लिए पानी दिया जाएगा। वैसे भी बरसात की मात्रा घटने से जल भंडारण में कमी आई है। लालगंज तहसील क्षेत्र के किसानों की धान की नर्सरी तैयार हो चुकी है। इसलिए किसान धान रोपाई के लिए खेत की जोताई करके तैयार कर रखे हैं, लेकिन सिरसी, मेजा व घोरी बांध में पानी न होने से किसान चिंतित हैं। लालगंज ब्लाक के उसरी पांडेय गांव के किसान श्याम सुंदर दुबे, दीनानाथ दुबे व पचोखर गांव के किसान दयाशंकर मिश्र ने बताया कि खेत और धान की नर्सरी तैयार है। बाणसागर नहर में पानी आने का इंतजार था। मेजा बांध में पानी आ रहा है। इससे उम्मीद है कि धान की रोपाई हो जाएगी। वहीं सिरसी बांध से जुड़े जयकर गांव के किसान संतोष यादव ने कहा कि बांध में पानी नही है। बरसात के सहारे ही खेती होगी, लेकिन बरसात न होने से निराश हैं। लालगंज के तहसीलदार फूलचंद यादव ने बताया कि यहां पर अभी तक सात मिलीमीटर बरसात रिकाॅर्ड की गई है, जो सामान्य से काफी कम है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *