• December 28, 2025

कानपुर में 15 दिसंबर से शुरू होगा 45 दिवसीय एफएमडी टीका अभियान

 कानपुर में 15 दिसंबर से शुरू होगा 45 दिवसीय एफएमडी टीका अभियान

उप्र सरकार के निर्देश के तहत पशुपालन विभाग कानपुर नगर जिले में 15 दिसम्बर से 45 दिवसीय खुर पका एवं मुंह पका रोग (एफएमडी) टीका अभियान शुरू करेगा। यह टीका करण पूरी तरह से नि:शुल्क चलाया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि एफएमडी और ब्रूसेलोसिस के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) का समग्र उद्देश्य टीकाकरण के द्वारा 2025 तक खुर पका एवं मुंह पका रोग (एफएमडी) का नियंत्रण और 2030 तक इसका उन्मूलन करना है। इसके परिणामस्वरूप घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी और अंततः दूध और पशुधन उत्पादों के निर्यात में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश कानपुर नगर जनपद के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 45 दिन का महाअभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी पशुओं को यह टीका सरकार की ओर से नि:शुल्क लगाया जाएगा।

डॉ.श्रीवास्तव ने बताया कि पशुओं में गहन ब्रुसेलोसिस नियंत्रण कार्यक्रम की परिकल्पना ब्रूसेलोसिस के नियंत्रण के लिए की गई है जिसके परिणामस्वरूप पशुओं और मनुष्यों दोनों में, इस बीमारी का प्रभावी प्रबंधन होगा।

एफएमडी और ब्रुसेलोसिस के लिए एनएडीसीपी के तहत प्रमुख गतिविधियां चलाई जाएगीं। बोवाइनों, जुगाली करने वाले छोटे पशुओं (भेड़-बकरियों) और सुअरों की पूरी अतिसंवेदनशील आबादी का छमाही अंतराल पर टीकाकरण करना (एफएमडी के विरुद्ध व्यापक टीकाकरण) बोवाइन बछड़ों का प्राथमिक टीकाकरण (4-5 माह की आयु), टीकाकरण से एक महीने पहले डि-वार्मिंग करना, कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए राज्य पदाधिकारियों के उन्मुखीकरण सहित राष्ट्रीय, राज्य, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर प्रचार और जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *