पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट: बाएं पैर में गोली, दूसरा साथी फरार, वाराणसी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ/ 2 अगस्त : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 2 अगस्त 2025 को लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा हाईवे अंडरपास के पास पुलिस ने एक सनसनीखेज मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विशाल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान विशाल के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने विशाल के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस, और 6700 रुपये नकद बरामद किए। यह कार्रवाई लंका और दशाश्वमेध थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आइए, इस मुठभेड़ की पूरी कहानी और इसके पीछे के तथ्यों को जानते हैं।
मुठभेड़ का विवरण
2 अगस्त 2025 की सुबह करीब 3 बजे, लंका और दशाश्वमेध थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट, चोरी, और स्नैचिंग की वारदातों में शामिल 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश विशाल कुमार प्रजापति डाफी टोल प्लाजा के पास मौजूद है। इसके आधार पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी वीके शुक्ला और लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने विशाल को डाफी टोल प्लाजा से लौटूबीर पुलिया की ओर बढ़ते देखा और उसे रुकने का इशारा किया। विशाल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान विशाल के बाएं पैर में गोली लगी, और वह मौके पर गिर गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल विशाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बरामद सामान और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने विशाल के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया:एक 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, 6700 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल
विशाल कुमार प्रजापति, जो शिवपुर के कांशीराम आवास का निवासी है, पर वाराणसी के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, और स्नैचिंग के 8 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में 27 जून 2025 को ब्रह्मलिंगमस्वामी के साथ हुई 45 हजार रुपये की लूट की घटना में भी वह शामिल था। इस मामले में दशाश्वमेध पुलिस ने 7 जुलाई को केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी।
पुलिस की कार्रवाई
लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया, “विशाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हमारी टीम ने गोली चलाई। उसके बाएं पैर में गोली लगी, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।” पुलिस ने फरार साथी की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। विशाल के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 394 (लूट), और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
