कैथल: दो दिन में 20 एमएम बरसात, बिगड़े शहर के हालात
कैथल में बुधवार सुबह हुई 2 एमएम बरसात ने शहर के हालात बिगाड़ दिए। मंगलवार और बुधवार को दो दिनों में कैथल में 20 एमएम बरसात हो चुकी है। बुधवार सुबह हुई बरसात के बाद कैथल के बाजार और मोहल्ले पानी से लबालब भर गए हैं। निकासी न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद और पब्लिक हेल्थ के अधिकारी पानी की निकासी न होने पर एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बरसात के कारण लोगों को उमस से तो राहत मिली लेकिन आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को हुई बरसात के बाद पिहोवा चौक से लेकर कमेटी चौक, माता गेट, पुराना बस स्टैंड, अंबाला रोड, करनाल रोड, छात्रावास रोड, भगत सिंह चौक, कमेटी चौक, करनाल रोड, कबूतर चौक, चंदाना गेट, रेलवे गेट, माता गेट व जींद रोड सहित कई कालोनियों में करीब एक-एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया। वर्षा के पानी से निकलने में दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। लघु सचिवालय के गेट के पास ज्यादा पानी एकत्रित होने के कारण चारों तरफ से वाहन एकत्रित होने से जाम की स्थिति बन गई।
पब्लिक हेल्थ के एसडीओ जगदीश चंद्र का कहना है कि शहर की सीवरेज व्यवस्था स्टोर्म का पानी निकालने के लिए डिजाइन नहीं है। सीवरेज व्यवस्था केवल सीवर का पानी और गंद निकालने के लिए डिजाइन है। फिर भी जितना हो सकता है सीवरेज के माध्यम से नालों का पानी निकाला जा रहा है। नालों की निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने से ही सड़कों पर जलभराव को रोका जा सकेगा।
नगर परिषद की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि सुमित गर्ग का कहना है कि बरसात के पानी की निकासी के लिए शहर के नालों की सफाई करवा दी गई है। वहीं, बरसात के बाद शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कम हो गया है। बुधवार सुबह के समय तक 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है।





