शादी का झांसा देकर नाबालिग का किया यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

नवादा जिले में एक किशोरी के साथ एक वहशी युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया.युवक और किशोरी दूर के रिश्तेदार बताये जाते हैं. इसका फायदा उठाकर युवक पिछले दो वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था.इस बीच लड़की द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर वह लगातार टाल मटोल कर रहा था.
पीड़िता का आरोप है कि पिछले दो वर्षों में युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ घर व बाहर कई बार संबंध बनाया. लड़की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन शादी का रिश्ता लेकर लड़के के घर गये परंतु उसके परिजन ने मारपीट और गाली-गलौज कर लड़की वालों को घर से भगा दिया.
मामला नवादा पुलिस के पास पहुंचा और महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में पीड़िता के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया। मामले में दुष्कर्म व प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पोक्सो) की धाराओं के अलावा अन्य धाराओं में आरोप लगाये गये हैं. मामले में मुख्य आरोपित सनोज कुमार समेत तीन लोग नामजद किये गये हैं. इनमें सनोज के पिता ब्रह्मदेव प्रसाद और उसका बड़ा भाई संतोष कुमार शामिल हैं.
