साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर के. विश्वनाथ का निधन, 92 वर्ष में ली अंतिम सांस
एंटरटेमेंट डेस्क : साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ निधन हो गया है। आज शुक्रवार को हैदराबाद में के विश्वनाथ ने अपनी अंतिम सांस ली हैं। वे 92 साल के थे। 2016 में फिल्मकार के. विश्वनाथ को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। के विश्वनाथ के निधन की पर जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।
एनटीआर ने शोक व्यक्त करते हुए कही ये बात
के विश्वनाथ के निधन पर अभिनेता जूनियर एनटीआर ट्वीट करते हुए लिखा हैं की , ”विश्वनाथ उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलायी । उन्होंने शंकरभरणम और सागर संगम जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उनके निधन एक अपूरणीय क्षति पहुंची है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें”
ये भी पढ़े :- निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कर दी एक गलती, जिस पर हंस पड़े सभी सांसद
जानिए कैसा रहा फ़िल्मी सफर ?
फिल्मकार के. विश्वनाथ का गुंटूर जिले में 19 फरवरी 1930 को हुआ था। 1995 में फिल्म अपनी कैरियर की शुरुआत की थी। अपने फ़िल्मी कैरियर के दौरान 50 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। फिल्म निर्देशन से पहले उन्होंने अभिनय में भी हाथ आजमाया था। उन्होंने तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने फ़िल्मी सफर 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड, पांच नेशनल अवॉर्ड और पांच नंदी अवॉर्ड जीता हैं।