• February 6, 2025

शौर्य जागरण यात्रा के दौरान अवध में होंगी 22 बड़ी जनसभाएं

 शौर्य जागरण यात्रा के दौरान अवध में होंगी 22 बड़ी जनसभाएं

विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा के दौरान अवध प्रान्त में कुल 22 बड़ी जनसभाएं प्रस्तावित हैं। यह जनसभाएं अलग-अलग जिलों में होंगी। अवध प्रान्त की शौर्य जागरण यात्रा का शुभारम्भ विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय 30 अक्टूबर को अयोध्या से करेंगे। यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश ने दी।

प्रान्त संगठन मंत्री ने बताया कि अयोध्या के निकलने वाली शौर्य जागरण यात्रा अवध प्रांत के हर जिले में भ्रमण करेगी। इसके अलावा प्रखण्ड स्तर पर निकलने वाली शौर्य जागरण यात्रा सभी न्याय पंचायत स्तर तक जायेगी। प्रखण्ड की यात्रा जिला की यात्रा में शामिल होगी और जिले की शौर्य जागरण यात्रा की यात्रा में शामिल होती जायेगी।

राजेश ने बताया कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक जनसभा प्रस्तावित है। इन जनसभाओं को प्रमुख साधु संतों के अलावा विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय व केन्द्रीय पदाधिकारी संबोधित करेंगे। राजधानी लखनऊ में दो जनसभाएं प्रस्तावित हैं। इनमें से एक जनसभा आशियाना और दूसरी जनसभा नदी के किनारे कुड़िया घाट पर होगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *