• October 18, 2025

लखनऊ में नाबालिग लड़की का अपहरण, 24 घंटे में तीन बार तीन पार्कों में गैंगरेप

किशोरी बाराबंकी से लखनऊ नानी के घर आयी थी। यहां वह बदहवास हालत में पहुंची तो युवकों के इस कृत्य का पता चला। किशोरी के रातभर घर न आने से परिवारीजन उसे ढूंढ़ते रहे। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ में नाबालिग लड़की का अपहरण, 24 घंटे में तीन बार तीन पार्कों में गैंगरेप

Gang Rape in Lucknow: लखनऊ के कैंट क्षेत्र में तीन युवकों ने दलित किशोरी (उम्र 15 वर्ष) को बुधवार रात अगवाकर 24 घंटे के अंदर तीन बार सामूहिक दुराचार किया। पहले मुख्य आरोपी इरफान उसे रात साढ़े आठ बजे स्कूटी से अगवा कर लालबत्ती चौराहे के पास बने पार्क में ले गया। यहां उसने अपने दोस्तों हलीम और आसिफ के साथ किशोरी से गैंगरेप किया। फिर गुरुवार तड़के उसे गोमतीनगर स्थित जनेश्वर पार्क लेकर पहुंचे, यहां फिर दरिन्दगी की। इतना ही नहीं यहां से किशोरी को फिर तीनों कैंट के हरीशचन्द्र पार्क ले गये और गैंगरेप किया। इस पार्क से किशोरी किसी तरह भाग निकली।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *