• November 23, 2024

लखनऊ-गोरखपुर समेत छह रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट देना होगा मात्र इतने रुपये

 लखनऊ-गोरखपुर समेत छह रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट देना होगा मात्र इतने रुपये

उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट सेवा के बाद अब यात्री वीडियो गेम्स का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, और बादशाहनगर में गेमिंग मशीनें लगाई जाएंगी। प्रति गेम का किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दो सेल्फी प्वाइंट - Two Selfie Points Will Be Made At Gorakhpur Railway Station - Gorakhpur News

गोरखपुर जंक्शन पर 10, लखनऊ जंक्शन पर 6, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग और बादशाहनगर में एक-एक गेमिंग मशीन लगाई जाएंगी। ये वीडियो गेम मशीनें स्टेशन के मुख्य स्थलों पर लगाई जाएंगी। जिसके लिए हर स्टेशन पर 10 वर्ग फीट की भूमि चिह्नित की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मशीन लगाने का कांट्रेक्ट सुल्तानपुर के एक एजेंसी को दी गई है। जल्द ही मशीनों को लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं मशीन लागने के लिए लखनऊ मंडल प्रशासन ने अनुमति दे दी है।

इस मामले में सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल प्रशासन ने छह रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग मशीन लगाने की अनुमति दी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *