मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, जगह-जगह जलभराव ने बढ़ाई आफत; विक्रोली में भूस्खलन से दो की मौत
लखनऊ/ 16 अगस्त : मुंबई में शुक्रवार देर रात से हो रही भारी बारिश ने पूरे शहर में हाहाकार मचा दिया है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। लोकल ट्रेन और बस सेवाओं पर भी बारिश का असर देखने को मिला, जिसके चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विक्रोली में भूस्खलन, दो की मौत
विक्रोली इलाके में पहाड़ी से मिट्टी खिसकने की बड़ी घटना सामने आई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई झोपड़ियां मलबे में दब गईं। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और फंसे लोगों को बाहर निकाला।
जलभराव से यातायात प्रभावित
सांताक्रुज, अंधेरी, दादर और चेंबूर जैसे इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। हाईवे और अंदरूनी सड़कों पर गाड़ियां घंटों तक जाम में फंसी रहीं। वहीं, कई जगह पर स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को पानी में पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम को छोड़कर घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। साथ ही, बीएमसी ने जलभराव वाले इलाकों में पंप लगाकर पानी निकालने का काम तेज कर दिया है।
