ब्लॉक बालाकोट की पंचायत भाटा दुरियान में बाथा से कल्लर मोहरा सड़क का काम
पीएमजीएसवाई योजना के तहत 2009-10 में शुरू हुआ था। आज तक सडक बनकर तैयार नहीं हुई। सड़क के दोनों तरफ किसी भी प्रोटेक्षन वाल का निर्माण नहीं किया गया है। इसे लोगों में काफी गुस्सा है।