जापान में ‘पुष्पा 2’ की धीमी शुरुआत: जापानी फैंस का मिला प्यार, पर बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई फिल्म
टोक्यो: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1700 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जादू जापान में फीका पड़ता नजर आ रहा है। जापानी भाषा में ‘पुष्पा कुनरिन’ के नाम से रिलीज हुई इस फिल्म को वहां उम्मीद के मुताबिक दर्शक नहीं मिल रहे हैं।
फिल्म के प्रमोशन के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना खुद टोक्यो पहुंचे थे, जहां फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हालांकि, यह उत्साह टिकट खिड़की पर नहीं दिखा। फिल्म ने पहले दिन मात्र 9.5 लाख रुपये और दूसरे दिन केवल 7.21 लाख रुपये की कमाई की। दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन महज 18 लाख रुपये तक ही पहुँच पाया है, जो फिल्म की वैश्विक सफलता के मुकाबले बेहद निराशाजनक है।