• November 22, 2024

कल रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू, 10 महीने से पटियाला जेल में हैं बंद

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू कल पटियाला जेल से 10 महीने के बाद रिहा होंगे | आपको बता दें कि इसकी जानकारी खुद सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है | सिद्धू को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज केस में 1 साल की सजा सुनाई थी | गौरतलब है कि जेल में नवजोत के अच्छे आचरण के चलते 2 महीने पहले रिहाई हो रही है |

 

आपको बता दें कि सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी | जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी | हालांकि, रिपोर्ट में सामने आया था कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई |

जानें क्या है मामला…

दरअसल, सिद्धू 27 दिसंबर 1988 की शाम अपने दोस्त रूपिंदर सिंह के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट पहुंचे थे | उस समय सिद्धू एक क्रिकेटर थे | उनका अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुए एक साल ही हुआ था |

इसी मार्केट में कार पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई | बात हाथापाई तक जा पहुंची | सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दिया | उसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई |

Breaking: RK विश्वकर्मा होंगे नये DGP, आज सँभालेंगे चार्ज

Weather: यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट, इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *